तीखा लगे पर मीठी सी सीख छोड़ जाते हो
तुम इतना खूब बोलो केसे लिख जाते हो तीखा लगे पर मीठी सी सीख छोड़ जाते हो लफ्ज़ो के तानो बानो से केसे खेल जाते हो अंजने ही सही पर दिल में कुछ टीस छोड़ जाते हो शब्दो के समुंदरों में केसे तेर जाते हो तैरते हो या फिर कुछ और डूब जाते हो हंस भी देते हैं और कभी आंसू बहाते हो दिल के दरवाजे के सब ताले खोल जाते हो रूह के जंजालों को और उलझाए जाते हो उलझे पढ़े दिल को फिर कभी सहलाये जाते हो तुम इतना खूब बोलो केसे लिख जाते हो तीखा लगे पर मीठी सी सीख छोड़ जाते हो -Shally-
decodingmyroots
0