मैं इन्हें ही ढूंढती वापिस फिर आऊँगी
मैं बहुत दूर से बड़े सुरूर से आई हूँ , कुछ देर ठहरूँगी ज़रूर
कुछ पुरानी चीज़ों को निहारना और निखारना अभी बाकी है
मेरे उपर के कमरे की अलमारी मैं रखी मेरी कुछ पुरानी यादें है
उन्हें साथ ले जाने नहीं सहलाने आई हूँ
कुछ संजोई हुई पुरानी चीज़ो को नज़र भर देखना अभी बाकी है
फिर वह कोने मैं पड़ी पुरानी तसवीरों से धूल की कई परतों को हटाना है
इन चीज़ों को योँ ही छोड़ जाऊँगी
तुम इन्हे संभाल के रखना
क्यूंकि मैं इन्हें ही ढूंढती वापिस फिर आऊँगी
–shally–
decodingmyroots
0